Sunday, May 21, 2023

वरिष्ठ नागरिक सेवा संरक्षण

वरिष्ठ नागरिक सेवा संरक्षण एवम नई पीढ़ी हेतु अनुभव शिक्षा मिशन 

वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकी संपन्नता के इस दौर में भौतिकवाद की उपभोक्तावादी भोगवादी मानसिकता बढ़ती ही चली जा रही है । परिणाम स्वरूप समाज में आपाधापी, लोलूप स्वार्थी संकीर्णता फैल गई है । सामाजिक तानाबाना बिखर गया है परिवार व्यवस्था  छिन्न भिन्न हो गई है आपसी प्रेम और विश्वास कम होता जा रहा है। 

परस्पर रिश्तों में तनाव विवाद और टूटन अलगाव बढ़ता ही चला रहा है। ऐसे में परिवार के वरिष्ठ बड़े बुजुर्ग सदस्यों की जिंदगी संकट ग्रस्त हो गई है उन्हें नियमित समुचित स्वास्थ्य सुविधा और औषधि, पौष्टिक आहार भी नही मिल पा रहा है इस तरह वरिष्ठ नागरिक समाज परिवारों में विषम प्रतिकूल दशा उपेक्षित व्यवहार व दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। 

जबकि नई पीढ़ी को भावी जीवन की चुनौतियों का सामना करने की शिक्षा दीक्षा नोनिहालों को संस्कारवान बनाने में परिवार को सुरक्षित संरक्षित रखने में युवाओं को अपने जीवन के अनुभवों से सिखाने प्रेरणा देने की महत्त्वपूर्ण भूमिका सदैव से घर परिवार और समाज में बड़े बुजुर्ग वरिष्ठ सदस्यों की रही है। 

निसंदेह वरिष्ठ नागरिकों की समाज में काफी महत्वपूर्ण उपयोगिता हैं। वरिष्ठ नागरिक समाज की अमूल्य अमानत हैं। हमेशा से ही समाज के विकास में भी वरिष्ठ नागरिकों का काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 

 वरिष्ठ नागरिकों को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों का व्यापक स्तर पर अनुभव होता है। इसलिए युवा वर्ग को हमेशा इनके करीब रहकर इनसे ज्ञान और संस्कार प्राप्त करनी चाहिए।

समाज परिवारों में वरिष्ठ नागरिक बड़े बुजुर्ग सदस्यों की तनाव ग्रस्त दशा उपेक्षित व्यवहार की बढ़ती घटनाएं गंभीर व चिंताजनक विषय है।

वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक जीने की व्यवस्था समुचित स्वास्थ्य देखरेख औषधि, आहार पोषण आवास संरक्षण मिले । इस हेतु व्यापक स्तर पर सुधारात्मक गतिविधियां संचालित की जाने की आवश्यकता है। 

वरिष्ठ नागरिक सेवा संरक्षण एवम नई पीढ़ी हेतु अनुभव शिक्षा मिशन  उसी दिशा में अपनी सार्थक भूमिका निभाने के वरिष्ठ नागरिक सेवा संकल्प पालन हेतु कार्यरत हो युवा पीढ़ी वरिष्ठ नागरिक परस्पर पूरक सेवा सम्पर्क संवाद विगत कई वर्षों से अपनी सेवा प्रदान कर रहा है।

वरिष्ठ नागरिक  स्वास्थ्य पौष्टिक आहार औषधि सेवा आध्यात्मिक योग ध्यान कार्यक्रम आयोजन हेतु संपर्क करें।

आइए आप भी इस भारतीय संस्कृति के पुनीत "वानप्रस्थ आश्रम" वरिष्ठ बुजुर्ग सेवा  के कर्तव्य पालन  से जुड़े एवम अपने वरिष्ठ नागरिक सम्मान सेवा संरक्षण मिशन को मजबूती प्रदान करें।

डा सुरेंद्र सिंह विरहे

Divine Life Solutions

उत्कर्ष.. संस्थान

नोदैहिक आरोग्य विशेषज्ञ वम आध्यात्मिक मानसिक स्वास्थ्य योग चिकित्सक 

उप निदेशक

मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद्

शोध समन्वयक

आध्यात्मिक नैतिक मूल्य शिक्षा शोध

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग मध्य प्रदेश शासन भोपाल मध्यप्रदेश

9826042177

8989832149


No comments:

Post a Comment

Divine Life Solutions' research-based psychotherapy is a vital option for OCD

 Divine Life Solutions' research-based psychotherapy is a vital option for OCD. Yoga, along with psychotherapy and medications, can help...