परामर्श लाईफ कोचिंग लेकर अपनी समस्याओं दुःख संताप तनाव रोग आदि से छूटकारा पा सकते हैं!
आज की भागम भाग भरी जिंदगी में हर तीसरा इंसान असंतुष्ट, अधीर,असमंजस और अकेलेपन में जी रहा है।
किसी को व्यापार में हानि हो रही है।किसी का कर्ज नहीं चूक पा रहा है।कोई प्यार में असफल हो रहा है।किसी के निजी रिश्तों में तनाव है तो कोई आपसी संबंधों में टुटन व अलगाव का सामना कर रहा है।
युवा पीढ़ी भविष्य को लेकर चिंतित हैं बेरोजगारी और अवसाद की मार से उनमें आत्महत्या की सोच बढ़ती जा रही है।समाज में व्यसन शराब, नशीले पदार्थों का सेवन तेजी से बढ़ता चला जा रहा है।परिणामस्वरूप सामाजिक बुराइयां ,अपराध , चोरी और भ्रष्टाचार भी पनपने लगे हैं। इन सब विषम परिस्थितियों के चलते नकरात्मकता और उदासीनता का वातावरण फैल रहा है।जिसके कारण मानसिक रोग बढ़ते चले जा रहे हैं।
उपरोक्त सभी विकट समस्याओं, पहलूओं एवं विषयों पर गम्भीरतापूर्वक चिंतन मनन करने की आवश्यकता है।
स्वस्थ, सामंजस्यपूर्ण,संयम,संबल,समाधान, सफलता और सकारात्मकतायुक्त नए विकल्प , नए विचार, नए सुधार,नए प्रयास अपनाने होंगे। इस हेतु विद्वान विशेषज्ञ विषय जानकर अनुभवी महानुभवों से मार्गदर्शन विमर्श परामर्श लेना ही समझदारी होगी।
परामर्श काउंसलिंग की जरूरत न सिर्फ परेशानी में, बल्कि जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को तैयार करने के दौरान भी पड़ती है। आने वाले समय में इसका दायरा महत्व और भी तेजी से बढेगा।
हम देख रहें हैं कि जीवन में जटिलताएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। इसके अलावा पहले की अपेक्षा समुचित विकल्प बढ़ने से लोगों को असमंजस की स्थिति का पहले से ज्यादा सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में लोगों की दिनचर्या तो प्रभावित हो ही रही है, इसका प्रतिकूल प्रभाव उनके भविष्य पर पड़ रहा है। इसके अलावा भी कई ऐसी परेशानियां हैं, जो अंदर ही अंदर लोगों को खाए जा रही है और उनका जिक्र लोग घर में या अभिभावकों से नहीं करना चाहते। ऐसे में किसी ऐसे दक्ष एक्सपर्ट की जरूरत महसूस की जाती है, जो न सिर्फ इन समस्याओं से मुक्ति दिला सके, बल्कि आगे की राह भी दिखा सके। जीवन समाधान मनोदैहिक आरोग्य स्वास्थ विशेषज्ञ आध्यात्मिक योग चिकित्सक परामर्शदाता काउंसलर उनकी जरूरत को काफी हद तक पूरा करने की क्षमता रखते हैं।
निम्नलिखित क्षेत्रों और विषयों में आप परामर्श लेकर अपनी समस्याओं दुःख संताप तनाव रोग आदि से छूटकारा पा सकते हैं:
करियर : ऐसे विशेषज्ञ छात्र-छात्राओं के शैक्षणीक एकेडमिक, एग्जाम तथा करियर से जुड़ी समस्याओं का समाधान करते हैं।
विवाह/मैरिज - युवा पीढ़ी पहले की अपेक्षा ज्यादा मुखर हुई है। वे शादी से पहले यह जानने की पूरी कोशिश करती हैं कि भविष्य में उनका पार्टनर से बेहतर तालमेल रहेगा या नहीं। इसके अलावा जीवन के किसी बिन्दु पर यदि दोनों के बीच दो राय है तो वे मैरिज काउंसलर की मदद लेते हैं।
आपसी रिश्तों में तालमेल/ रिलेशनशिप - कोई भी रिश्ता तभी आसानी से निभता है, जब दोनों के बीच समन्वय हो। तालमेल जब गड़बड़ाता है तो रिश्ता दरकने लगता है। ऐसे में उन्हें एक ऐसे दक्ष एक्सपर्ट की जरूरत पड़ती है जो इस खाई को पाट कर रिश्ते को पुनर्जिवित कर सके। यह काम रिलेशनशिप काउंसलर करते हैं।
मनोवैज्ञानिक साइकोलॉजिस्ट योग थेरेपिस्ट स्प्रिचुअल लाइफ कोच/ काउंसलर- अत्यधिक कामकाज या भागमभाग के चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। साथ ही प्रतिस्पर्धा के चलते अपेक्षित परिणाम न मिलने पर लोगों पर अवसाद हावी होता जा रहा है। ऐसे मामलों में मनोदैहिक आरोग्य विशेषज्ञ साइकोलॉजिस्ट काफी मददगार साबित होते हैं।
पुनर्वास केंद्र के योग थेरेपिस्ट/ काउंसलर- जन्म के समय अशक्त, बीमार अथवा किसी दुर्घटना के कारण प्रभावित हुए लोगों नशे की लत से जूझ रहे लोगों मानसिक रोगियों की देखभाल कठिन प्रक्रिया है। यह काम रिहैबिलिटेशन काउंसलर काफी तल्लीनता के साथ करते हैं। वे प्रभावित लोगों को उनकी मनोदशा से बाहर निकालते हैं।
बिहैवियरल काउंसलर- कई बार किसी घटना अथवा परिस्थिति के चलते लोगों को उसका सामना करने में परेशानी होती है। कुछ लोगों के साथ यह जन्मजात दिक्कत होती है। ऐसे में उन्हें बिहैवियरल काउंसलर की जरूरत पड़ती है, ताकि उनके व्यवहार में परिवर्तन आ सके।
चाइल्ड काउंसलर- बच्चों को जानने अथवा उन्हें भली भांति समझने के लिए भी कई तरह की काउंसलिंग की जरूरत पड़ती है। चाइल्ड काउंसलर बच्चों की हरकतों को परख कर उनके बारे में सहज ही अंदाजा लगा लेते हैं कि उनकी आगे चलकर किसमें रुचि होगी। मानसिक ,शारीरिक ,आध्यात्मिक एवं आर्थिक रूप से सेहतमंद बनने के लिए, आप हमसे संपर्क करें -
डा सुरेंद्र सिंह विरहे
मनोदैहिक आरोग्य एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ
लाईफ कोच थेरेपिस्ट
Dr Surendra Singh Virhe
Ex.Junior Research Fellow (JRF)
(Philosophy of Mind And Counciosnes Studies Ressearcher expert)
at Indian Council of Philosophical Research,
New Delhi
Spiritual Yoga Therapist & Health Wellness Life Coach
Healing Psychosomatic Health Research
Founder Member Madhya Pradesh Mental Health Alliance Organisation
Indore 9826 042177,8989832149
Divine Life Solutions
Utkarsh Sansthan
No comments:
Post a Comment