Tuesday, November 8, 2022

हिंदु विरोध, सनातन धर्म, हिंदुत्व पर षडयंत्र हिंदू धर्म अपमान पर अंकुश हेतु सनातन जागृति अभियान की आवश्यकता है

आजकल लगातार हिंदू सनातन संस्कृति धर्म पर भ्रामक दुष्प्रचार करने का एक चलन सा हो गया है। हिन्दुत्व,हिन्दू धर्म को किसी भी तरह गलत साबित करने की कोशिश कुछ सनातन हिंदू धर्म विरोधियों द्वारा की जा रही है ।

जो ईसाइयत या अरबी संस्कृति से जुड़े हैं। उनके द्वारा भारत वर्ष की संस्कृति को नीचा दिखाने के लिये हर संभव प्रयत्न किये जा रहे हैं।

हिन्दू धर्म संयम त्याग और बलिदान का धर्म है। हमेशा दूसरे धर्मो को सम्मान देने वाला धर्म है। हिन्दू धर्म पर आरोप लगाने वाले मूर्ख लोग देश की संस्कृति को अन्य कबिलाई, अरबी संस्कृति के समक्ष नीचा दिखाने की कोशिश करने मे लगे हुए हैं।

सनातन धर्म का वसुधैव कुटुंबकम् संदेश समाज, युवाओं तक अवश्य पहुँचना चाहिए अगर हम सभ्यताओं के इस युद्ध में सनातन धर्म संस्कृति विरोधियों पर विजय प्राप्ति की कामना करते हैं। परंतु हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हमारा सनातन हिंदू संस्कृति धर्म रक्षा जाग्रति अभियान कार्यक्रम सनातन सत्य के साथ आक्रामक प्रभावी होना चाहिए व तथाकथित छद्म धर्मनिरपेक्षता पक्षधर न्यूनकारी “प्रचारकों” के हाथों में ना चला जाए, जो कि सनातन धर्म और हिंदू धर्म को धार्मिक संस्कारों एवं नियमों में बांधने में ही प्रसन्न रहते हैं।

सनातन धर्म अत्यधिक एकीकृत एवं पूर्णता से जीवन जीने के मार्ग का प्रतिनिधित्व करता है जो कि एक ही समय पर सूक्ष्म भी है और जटिल भी है। इसे सरल प्रकार के नियमों और अनुष्ठान में परिवर्तित कर एक और रूढ़िवादी धर्म बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। जिस क्षण सनातन धर्म को रूढ़िवादी प्रथाओं और अनुष्ठानों में परिवर्तित कर दिया जाएगा, उसी क्षण वह विश्व के अन्य धर्मों के स्थान पर आ जाएगा। यह किसी भी परिस्थिति में नहीं होने देना चाहिए। सनातन धर्म स्वयं जीवन है, वह पूर्ण एवं विकासशील है, और इसे इसी रूप में जानना एवं देखना चाहिए।

सनातन धर्म तथा हिंदू धर्म में गहन प्रतिकात्मकताएं समायोजित हैं। हम में इस प्रतीकात्मकता को बिना अधिक सरल बनाए या बिना उसकी गूढ़ता कम किए समझाने की क्षमता होनी चाहिए। इस कार्य के लिए बहुत सचेत बौधिक पथ प्रदर्शित करने की क्षमता की कार्य योजना की आज नितांत आवश्यकता है।

बौधिक अभिजात वर्ग के लोग जिस एक महत्वपूर्ण कारण से हिंदू सनातन धर्म से सावधान एवं दूर रहते हैं, वह कारण इसके जटिल एवं गहन प्रतीकवाद को जनसाधारण को समझाने में आने वाली निरी कठिनाई है। सरलीकरण का तात्पर्य वास्तविक अर्थ को कम करना नहीं होना चाहिए। 

हिंदु विरोध, सनातन धर्म, हिंदुत्व पर षडयंत्र हिंदू धर्म अपमान पर अंकुश हेतु सनातन जागृति अभियान की आवश्यकता है ।

सनातन धर्म का यह कार्य विशाल एवं गहन है, यह किसी एक व्यक्ति या समूह के द्वारा नहीं किया जा सकता, सभी को इस विशाल यज्ञ के लिए एकत्रित होना चाहिए; धर्म के लिए यह त्याग आवश्यक है। हर एक व्यक्ति आवश्यक है, और सब को अपना उच्चतम एवं श्रेष्ठतम योगदान देना होगा। यह कार्य सर्वसहयोगी एवं एकीकरण वाला होना चाहिए – यहाँ दाँव बहुत उच्च है और समय तीव्रता से निकल रहा है।

हिंदू हिंदुत्व पर प्रश्नचिन्ह लगा कर हिंदू धर्म संस्कृति विरोधियों,धर्मांतरण कराने वाले राष्ट्र द्रोही तत्वों को प्रश्रय देकर राहुल गांधी भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो के मिशन पर गुप्त षडयंत्र के द्वारा हिन्दुओं को बाटने तोड़ने की राजनीति यात्रा कर रहें हैं।

कांग्रेस लगातार हिंदू विभाजन विभेद वैमनश्य फैला रही है ।

कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष सतीश जारकीहोली ने हिंदू शब्द की उत्पत्ति पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू शब्द कहां से आया? यह फारसी है। भारत का क्या संबंध है? यह आपका कैसे हो गया हिंदू? उन्होंने एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा है कि अगर आपको हिंदू शब्द के मायने पता चलेंगे तो आपको शर्म आ जाएगी। इसका मतलब बहुत गंदा होता है।

हिंदू को गंदा बोलने के पीछे नफरत की षडयंत्र कारी सोच दर्शाता है। इससे पहले राहुल गांधी ने ही हिंदू हिंदुत्व पर भ्रामक परिभाषा दी थी।

हिंदू आतंक से लेकर राम मंदिर का विरोध करने से लेकर गीता को जिहाद से जोड़ने तक,हिन्दू धर्म का तालिबानीकरण शुरू हो गया है? सलमान खुर्शीद हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआई से करते हैं ऐसे बयान यह संयोग नहीं बल्कि कांग्रेस की येन केन प्रकरेन षडयंत्र विवाद रचकर सत्ता की भूख को दर्शाता है। कांग्रेस की हिंदू हिंदुत्व विरोधी विचारधारा कुत्सित मानसिकता को आमजन के सामने उजागर करना होगा।

वन्ही दूसरी ओर इसी षडयंत्र के चलते राजस्थान में लगातार धर्मांतरण की साजिश रची जा रही है हिंदुओ के 400 परिवारों को प्रलोभन देकर ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदुओ का धर्मांतरण कराने की साजिश का खुलासा हुआ है लगभग 10 हजार हिन्दुओं को एकसाथ प्रलोभन देकर ईसाई मिशनरियों द्वारा हिंदू धर्म का विरोध अपमान कराना सिखाया जाता है।

राजस्थान सरकार कांग्रेस की शासन व्यवस्था इसे रोकने में विफल रही है।

गरीब दलित आदिवासी हिंदुओ को लगातार ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।

आखिर क्यों हिन्दुओं के प्रति कांग्रेस नफरत अलगाव व हिंदू धर्म अपमान करने का एजेंडा चला रही है?

हिंदु विरोध हिंदुत्व पर षडयंत्र रच कर कांग्रेस किस तरह का विभाजनकारी ध्रुवीकरण का खेल रच रही है।क्या राहुल की भारत जोड़ो यात्रा सिर्फ दिखावा है असली उद्देश्य हिंदू विरोध तोड़ने बांटने नफरत को बढ़ावा देना है।

सनातन धर्म हिंदू संस्कृति को अपमानित करने वालों के खिलाफ़ व्यापक विरोध आंदोलन एवम हिंदू धर्म विरोधियों को सबक सिखाना होगा। कांग्रेस विरुद्ध एकजुटता से इनकी षडयंत्रकारी योजनाओं को विफल करना होगा।

हिंदु विरोध, सनातन धर्म, हिंदुत्व पर षडयंत्र हिंदू धर्म अपमान पर अंकुश हेतु सनातन जागृति अभियान की आवश्यकता है ।

🔸संपर्क🔸

डा सुरेंद्र सिंह विरहे

उप निदेशक

मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी संस्कृति परिषद् भोपाल

शोध समन्वयक

आध्यात्मिक नैतिक मूल्य शिक्षा शोध

धार्मिक न्यास धर्मस्व विभाग मध्य प्रदेश शासन


मनोदैहिक आरोग्य आध्यात्मिक स्वास्थ्य विषेशज्ञ एवं लाईफ कोच, स्प्रिचुअल योगा थेरेपिस्ट


स्थापना सदस्य

मध्य प्रदेश मैंटल हैल्थ एलाइंस चोइथराम हॉस्पिटल नर्सिंग कॉलेज इंदौर


निदेशक

दिव्य जीवन समाधान उत्कर्ष

Divine Life Solutions Utkarsh


पूर्व अध्येता

भारतीय दार्शनिक अनुसन्धान परिषद् दिल्ली


"Philosophy of Mind And Consciousness Studies"


Ex. Research Scholar

At: Indian Council of Philosophical Research ICPR

Delhi


utkarshfrom1998@gmail.com


9826042177,

8989832149

No comments:

Post a Comment

प्रेम की बेबसी

 प्रेम की तडपन प्रेम की बेबसी  कितना आसान है किसी पुरुष का एक स्त्री से प्रेम कर लेना, और कुछ वक्त साथ बिताकर उसे भूल भी जाना! पुरुष के लिए ...